जशपुर, सितम्बर 2025।
CG Halchal News : जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। थाना बगीचा क्षेत्र की महिला स्व-सहायता समूह से 3 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कैसे हुई ठगी?
- आरोपियों ने महिला समूह को किस्तें खुद चुकाने और 5,000 रुपये अतिरिक्त देने का झांसा दिया।
- इसी लालच में समूह से पैसे निकलवा लिए।
- शुरू में कुछ किस्तें भरीं, लेकिन बाद में भुगतान बंद कर दिया।
- जब फाइनेंस कंपनी की ओर से नोटिस आया तो समूह को ठगी का अहसास हुआ।
दर्ज हुआ मामला
इस मामले में थाना बगीचा में धारा 420, 34 भा.दं.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस पहले ही एक आरोपी जगत राम सारथी उर्फ जगत नायक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। अब तीन और आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।
गिरफ्तार आरोपी
- राजेश कुमार गुप्ता (27 वर्ष)
- गीता देवी (50 वर्ष)
- अयोध्या प्रसाद गुप्ता (57 वर्ष)
सभी निवासी – ग्राम दरिमा चौक पारा, थाना दरीमा, जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़)
SSP का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा:
“ऑपरेशन अंकुश के तहत बगीचा क्षेत्र की महिला समूह से ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।”