विश्रामपुर पुलिस की बड़ी सफलता: मोबाइल बिक्री के नाम पर 1.78 लाख की ठगी करने वाला आरोपी जबलपुर से गिरफ्तार

Bishrampur News

सूरजपुर।
विश्रामपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल व्यापार के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने व्यापारी को सस्ते दाम पर मोबाइल दिलाने का झांसा देकर ₹1,78,500 की ठगी की थी।

मामला कैसे हुआ?

  • दिनांक 30.04.2025 को आरोपी ने व्यापारी का नंबर व्हाट्सएप ग्रुप से प्राप्त किया।
  • खुद को मोबाइल का थोक विक्रेता बताकर कॉल किया।
  • कम दाम पर मोबाइल देने का झांसा देकर व्यापारी से ₹1,78,500 UPI के माध्यम से दो बार में वसूले।
  • पैसे मिलने के बाद मोबाइल नहीं भेजा गया।

प्रार्थी सैन्की मित्तल (बालाजी मोबाइल, विश्रामपुर) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस पर अपराध क्रमांक 161/25, धारा 318(4) BNS व 66(घ) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की जांच और कार्रवाई

  • डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए।
  • एएसपी संतोष महतो और एसडीओपी अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में विश्रामपुर पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की।
  • मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान विनय कुमार दवानी पिता नारायण दास दवानी, निवासी C-2 कटारिया होम, पोलीपाचर गौरीघाट वार्ड, जबलपुर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई।
  • टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने कबूल किया अपराध

पूछताछ में आरोपी ने बताया –

  • वह पहले मोबाइल दुकान चलाता था।
  • ठगी से मिली रकम को ऑनलाइन गेम में हार गया।
  • घटना के बाद मोबाइल सिम तोड़कर फेंक दी थी।

बरामदगी

  • आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन जप्त किया गया।

शामिल पुलिस टीम

  • थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर
  • एएसआई विशाल मिश्रा
  • अविनाश सिंह
  • आरक्षक अखिलेश पाण्डेय

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment