Bishrampur News: आधी रात का इंसानियत भरा मिशन: विश्रामपुर पुलिस ने 2 मूकबधिर छात्रों को सुरक्षित पहुंचाया स्कूल

Bishrampur News

Bishrampur News सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से इंसानियत भरी खबर सामने आई है। रात्रि गश्त पर निकली पुलिस ने दो मूकबधिर छात्रों को असामान्य स्थिति में घूमते हुए पाया और उन्हें सुरक्षित उनके स्कूल पहुंचाया।

यह घटना 24-25 अगस्त 2025 की रात की है। थाना विश्रामपुर पुलिस जब रात्रि गश्त कर रही थी, तब रात करीब 3 बजे बस स्टैंड में दो मूकबधिर बच्चे दिखाई दिए। पूछताछ और लिखवाकर जानकारी लेने पर पता चला कि वे ज्ञानोदय श्रवण बाधित विशेष विद्यालय विश्रामपुर के हॉस्टल में रहते हैं। बच्चों ने बताया कि स्कूल के अन्य छात्रों से कहासुनी होने के बाद वे नाराज होकर हॉस्टल से निकल गए थे।

पुलिस ने दोनों बच्चों को समझाया और सकुशल वापस स्कूल ले जाकर वहां की स्टाफ सदस्य गंगा और चांदनी को सौंप दिया।

अधिकारियों ने की सराहना

इस पूरे घटनाक्रम पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने गश्त कर रहे पुलिस जवानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गश्त के दौरान समय रहते बच्चों पर नजर पड़ गई, वरना कोई अनहोनी हो सकती थी। पुलिस ने फौरन जिम्मेदारी दिखाते हुए दोनों छात्रों को सुरक्षित उनके विद्यालय पहुंचा दिया।

यह घटना बताती है कि पुलिस की सतर्कता और इंसानियत भरा रवैया न सिर्फ कानून व्यवस्था बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए भी बेहद अहम है।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment