वंदे भारत ट्रेन हादसा: धुलाई के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आया कर्मचारी, दर्दनाक मौत

vande bharat train accident

बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे कोचिंग डिपो में वंदे भारत एक्सप्रेस की धुलाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ठेका कंपनी के कर्मचारी प्रताप हाइटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गई। इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हादसा कैसे हुआ?

जानकारी के मुताबिक, प्रताप ट्रेन की सफाई और धुलाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका शरीर ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार से टकरा गया। तेज करंट लगते ही वह मौके पर गिर पड़े। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचा नहीं पाए।

सुरक्षा पर सवाल

हादसे के बाद कर्मचारियों और मजदूरों ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि लंबे समय से सुरक्षा इंतज़ामों की कमी की शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब वहां हाइटेंशन तार था तो धुलाई का काम बिना सुरक्षा उपकरणों के क्यों कराया गया?

जांच शुरू

घटना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर सुरक्षा नियमों का पालन किया जाता, तो यह हादसा टाला जा सकता था।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment