सूरजपुर, 18 सितंबर 2025। जिले की पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के प्रमुख सरगना को मध्यप्रदेश के शहडोल से धरदबोचा है। साथ ही चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर खरीदने वाले ज्वेलर्स संचालक को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने करीब 3 लाख रुपए कीमत के जेवर और अन्य सामान बरामद करने में सफलता पाई है।
घटना तब शुरू हुई जब शक्तिनगर, जरही निवासी प्रशांत पाण्डेय ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 09.07.2025 को वे और परिवार काम पर गए थे। लौटकर देखने पर घर का ताला टूटा और आलमारी के सामान बिखरे मिले। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि तीन अज्ञात व्यक्ति पीछे के सीसीटीवी कैमरा तोड़कर घर में घुसे और नगदी व सोना-चांदी के जेवर चुरा ले गए। शिकायत पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 98/25 धारा 331(3), 305, 324(4), 317(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटनाक्रम की जानकारी पाते ही डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व डीएसपी अनूप एक्का के मार्गदर्शन में थाने की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की तकनीकी मदद से गहन जांच-बूझ की। भटगांव से अनूपपुर तक करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया गया, जिसमें टोल नाके कोतमा के पास अपराधियों का फोटो स्पष्ट मिला। आसपास के थानों से रिकॉर्ड मिलते ही टीम ने आरोपी शिवा सिंह नेताम (पिता–संतोष सिंह, उम्र 28 वर्ष, ग्राम चंदनिया, थाना कोतवाली, शहडोल—मध्यप्रदेश) के नाम पर पकड़ की पुष्टि की और अन्य दो साथियों की संलिप्तता दर्ज की।
जांच बढ़ाने पर पता चला कि 16.09.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि शिवा सिंह नेताम को शहडोल मुख्य मार्ग के पास ग्राम कंचनपुर, दावत रेस्टोरेंट के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह 2018 से मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट हटाकर, हेलमेट व कपड़े से चेहरा छिपाकर, दिन के समय (11 बजे से 4 बजे के बीच) कॉलोनियों में बंद घरों की रेकी कर चोरी करता रहा है।
अभियोगी के कथन के अनुसार, 09.07.2025 को उसने अपने जीजा व एक अन्य साथी के साथ मिलकर जरही के एसईसीएल कमरा नंबर बी-टाइप 01 में रेकी कर पीछे के सीसीटीवी कैमरा और दरवाजा तोड़कर नकदी ₹35,000 व सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। चोरी की कमाई का बराबर-बराबर बंटवारा हुआ और हिस्से में आए जेवरों को पाली के दीप ज्वेलर्स में बेचा गया। पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि अक्टूबर 2024 में भी उसने अपने साथी (रहने वाले अमलाई) व भाई के साथ मिलकर भटगांव के एसईसीएल मकान नंबर C-17 में चोरी की थी, जिसमें नकदी ₹50,000 और कई सोने-चांदी के जेवर (अंगूठी, लॉकेट, हार, कंगन आदि) चोरी हुए थे।
ध्यान देने योग्य है कि इसी संबंध में प्रार्थी दिनेश कुमार (पिता—स्व. रामगोविन्द, निवासी C-टाइप-17, भटगांव) ने 20.10.2024 को थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 136/24 धारा 305, 331 BNS के तहत मामला पंजीबद्ध था और उसकी जांच चल रही थी।
पुलिस ने आरोपियों के आपसी बंटवारे में मिले जेवरों और घर में छिपाए सामान बरामद कराये हैं। साथ ही दीप ज्वेलर्स के संचालक रामचरित्र सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने चोरी का माल खरीदा था। वहीं मामले के अन्य 4 आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। दोनों प्रकरणों में चोरी में प्रयुक्त औजार भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस के बयान के मुताबिक, शिवा सिंह व उसके साथियों के खिलाफ अनोपपुर, शहडोल, जयसिंगनगर, अमलाई, चचाई, दार्री (जिला कोरबा) समेत कई थानों में नकबजनी और चोरी के मामले दर्ज हैं; इनमें कई बार उन्हें जेल भी जाना पड़ा और कुछ थानों ने स्थाई वॉरंट भी जारी किए हैं। ये आरोपी आदतन और संगठित तरीके से शातिराना अंदाज़ में चोरी करते रहे हैं।
पुलिस ने कहा है कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए तफ्तीश और पता-तलाश तेज है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सारे अपराधियों को न्याय के हवाले किया जाएगा।