राजनांदगांव में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने डेढ़ साल के मासूम को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

राजनांदगांव। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डोंगरगांव थाना क्षेत्र के दीवानभेड़ी गांव में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने डेढ़ साल के मासूम प्रांजल साहू को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

RJNG Accident pranjat

चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा और पीटा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था। हादसे के बाद वह भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

ग्रामीणों ने लगाया जाम, जताया आक्रोश

दर्दनाक घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी मांगों को लेकर सड़क पर डटे रहे।

प्रशासन और राइस मिल मालिक से आर्थिक मदद

करीब तीन घंटे तक चले जाम के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी। राइस मिल मालिक ने पीड़ित परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। वहीं प्रशासन ने तात्कालिक सहायता के रूप में ₹25 हजार रुपये की मदद दी।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment