नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर शुक्रवार देर रात अचानक खबरें फैलने लगीं कि टिकटॉक (TikTok) भारत में वापसी कर चुका है। कई यूजर्स ने दावा किया कि वे टिकटॉक की वेबसाइट तक पहुंच पा रहे हैं। इसके बाद से ही सवाल उठने लगे कि क्या सरकार ने बैन हटा दिया है?
लेकिन अब इस पर सरकार की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है। आधिकारिक सूत्रों ने साफ कर दिया है कि टिकटॉक से रोक हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
कुछ यूजर्स सिर्फ TikTok का होमपेज एक्सेस कर पा रहे हैं, लेकिन ऐप पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है।
टिकटॉक और इसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने भी अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
न तो कंपनी ने ऐप की वापसी की पुष्टि की है और न ही ये बताया कि अचानक वेबसाइट क्यों खुल रही है।
यानि फिलहाल की हकीकत यही है कि TikTok भारत में वापस नहीं आया है।