शराब दुकान में बवाल: मोबाइल नहीं दिया तो आधा दर्जन युवकों ने ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शराब दुकान के बाहर जमकर बवाल हो गया। गंगापुर अंग्रेजी शराब दुकान पर मोबाइल फोन नहीं देने पर आधा दर्जन युवकों ने एक ड्राइवर की बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर युवक जगदलपुर से सूरजपुर तक फोर व्हीलर लेकर गया था। वापसी के दौरान वह गंगापुर शराब दुकान से शराब लेने पहुंचा।

इसी दौरान शराब के नशे में धुत कुछ युवक उससे मोबाइल मांगने लगे। ड्राइवर ने जब मोबाइल देने से मना किया तो मामला बिगड़ गया।

देखते ही देखते करीब आधा दर्जन युवकों ने उस पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की।

मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

यह पूरी घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment