बलरामपुर (छत्तीसगढ़)।
राजपुर थाना क्षेत्र के झलरिया गांव के जंगल से सोमवार को वरिष्ठ व्यवसायी मुद्रिका सोनी (72 वर्ष) का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक राजपुर के खुटहनपारा निवासी थे और रविवार से लापता बताए जा रहे थे।
परिजनों ने की पहचान
परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। इससे पूरे परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की जांच
- मृतक ने रविवार दोपहर घर से बिना बताए निकलने के बाद जरीकेन, झोला और माचिस खरीदी थी।
- सोमवार सुबह झलरिया जंगल से शव बरामद किया गया।
- मौके से 5 लीटर का जरीकेन, माचिस और झोला मिला।
पुलिस का बयान
- थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
- एसडीओपी याकूब मेनन के अनुसार प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
- वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा।
क्षेत्र में शोक की लहर
मुद्रिका सोनी को सोनार समाज का कर्मठ व्यक्ति माना जाता था। उनकी अचानक मौत से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक है।