Jashpur News: युवती ने नाबालिग लड़के को शादी का झांसा देकर भगाया, तेलंगाना से बरामद

जशपुर। जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बागबहार थाना क्षेत्र के कोतबा चौकी अंतर्गत एक युवती ने नाबालिग लड़के को अपने साथ भगा ले गई। आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर लड़के के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे खुला मामला?

  • 25 अगस्त को गांव की एक लड़की नाबालिग लड़के को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई।
  • परिजनों ने खुद खोजबीन की, लेकिन लड़के का कोई सुराग नहीं मिला।
  • 31 अगस्त को परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
  • इसके बाद पुलिस ने IPC की धारा 137(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जांच में तकनीकी टीम और मुखबिरों की मदद ली गई। जानकारी मिली कि युवती नाबालिग को लेकर तेलंगाना के मेडचल मलकाजगिरी जिले में है। पुलिस तुरंत वहां पहुंची और नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया। युवती को भी हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया।

कबूलनामे में चौंकाने वाली सच्चाई

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि युवती उसे शादी का झांसा देकर ले गई थी और इस दौरान शारीरिक संबंध भी बनाए। मेडिकल जांच में भी इसकी पुष्टि हुई। पूछताछ में युवती ने अपना जुर्म मान लिया।

अब क्या होगा?

फिलहाल पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मामला गंभीर होने के चलते आगे भी पुलिस की जांच जारी रहेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment