रायपुर में बड़ी कार्रवाई: वन विभाग ने अवैध रेत उत्खनन करते पकड़ा डोजर, मौके पर जब्त

रायपुर, 29 सितम्बर 2025: छत्तीसगढ़ में अवैध खनन पर शिकंजा कसने की कार्रवाई लगातार जारी है। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप की पहल और मुंगेली कलेक्टर के निर्देश पर वन विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान वन परिक्षेत्र खुड़िया में अवैध रेत उत्खनन करते हुए एक डोजर (ट्रैक्टर) जब्त किया गया।

1759156940 e5e705902bd048d634db

कैसे हुआ खुलासा?

वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम झलरी, मनियारी नदी (कक्ष क्रमांक 493, चचेड़ी परिसर) में अवैध उत्खनन चल रहा है। सूचना पर दबिश दी गई तो मौके पर एक डोजर (ट्रैक्टर) अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया।

क्या पाया गया जांच में?

प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ कि वन भूमि पर बिना अनुमति के रेत का उत्खनन किया जा रहा था, जो कि वन संरक्षण अधिनियम का गंभीर उल्लंघन है। वाहन को तुरंत जब्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

आगे की कार्रवाई

वनमंडलाधिकारी ने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में वन संसाधनों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह की गतिविधियों पर बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आम जनता से अपील

वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि वन क्षेत्र में दिखे तो तुरंत निकटतम वन कार्यालय या अधिकारी को सूचना दें। इससे समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी और वन संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment