सक्ती, छत्तीसगढ़।
शहर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बच्चों की साइकिल चोरी की घटनाओं पर अब सक्ती पुलिस ने ब्रेक लगा दिया है। पुलिस ने एक शातिर चोर नकूल साहू को घेराबंदी कर रायगढ़ से गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी के पास से 15 चोरी की साइकिलें बरामद की गई हैं।
स्कूलों के सामने से चुराता था बच्चों की साइकिल
पुलिस को यह कामयाबी तब मिली जब कंचनपुर, सिपाहीमुड़ा और वार्ड क्रमांक 16 के लोगों ने शिकायत की कि उनके बच्चों की साइकिलें स्कूल के सामने से कोई अज्ञात शख्स चुरा ले गया है। शिकायतों के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया और तीन अलग-अलग केस में जांच शुरू की।
100 से ज़्यादा CCTV फुटेज खंगाले, पहचान कर दबोचा
पुलिस ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमें बनाई और 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का गहराई से विश्लेषण किया। फुटेज के आधार पर चोर की पहचान और उसकी गतिविधियों का पता लगाया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने रायगढ़ जिले के जूटमिल, चक्रधर नगर और अन्य इलाकों में उसकी तलाश शुरू की।
रायगढ़ से धराया, ट्रेन से आता था चोरी करने
आरोपी की पहचान नकूल साहू पिता गोपीनाथ साहू, निवासी ग्राम औरंदा थाना पुसौर (रायगढ़) के रूप में हुई, जो फिलहाल संत अंबेडकर नगर में रह रहा था। आरोपी ट्रेन से सक्ती आता था और स्कूलों के सामने खड़ी साइकिलें चोरी करके फरार हो जाता था।
रेड के दौरान पुलिस को देखते ही नकूल भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर 4 अगस्त 2025 को उसे धर दबोचा।
पूछताछ में कबूला जुर्म, पहले भी कई केस दर्ज
पुलिस पूछताछ में नकूल साहू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने यह भी बताया कि वह सक्ती के साथ-साथ रायगढ़ के कई इलाकों में भी चोरी की घटनाएं कर चुका है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 15 साइकिलें जब्त की हैं।
नकूल के खिलाफ रायगढ़ जिले के कई थानों में चोरी के पुराने केस भी दर्ज हैं। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
सक्ती पुलिस को मिला लोगों का सम्मान
इस पूरे ऑपरेशन में सक्ती पुलिस की तत्परता और सतर्कता की जमकर तारीफ हो रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई इस संगठित और तेज कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।