बलरामपुर-रामानुजगंज ज़िले के वाड्रफनगर से इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया है। वहीं संकुल समन्वयक को पद से हटाकर शो-कॉज नोटिस थमा दिया गया है।
आरोपी पर आपराधिक मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार, शासकीय माध्यमिक शाला झोरपारा के प्रधानपाठक घूरन राम पटेल पर कक्षा 7वीं की छात्रा ने बैड टच करने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन को आपबीती बताई, जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
छात्रा ने छोड़ दी पढ़ाई
आरोप है कि आरोपी शिक्षक लंबे समय से छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। बच्ची इतनी डरी और सहमी हुई थी कि उसने स्कूल जाना ही बंद कर दिया। यहां तक कि डर की वजह से वह त्रैमासिक परीक्षा में भी शामिल नहीं हो पाई।
प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
- प्रधानपाठक घूरन राम पटेल निलंबित
- संकुल समन्वयक विकास भाई पटेल को पद से हटाया गया और शो-कॉज नोटिस जारी
- पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की
परिवार की मांग
पीड़ित छात्रा के परिजनों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे शिक्षकों को तुरंत सेवा से बर्खास्त कर जेल भेजा जाना चाहिए ताकि दोबारा कोई भी बच्चियों के साथ इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।