सूरजपुर। भटगांव की एसईसीएल वर्कशॉप में बीती रात चोरों ने दीवार फोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। लेकिन सतर्क गार्ड की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 5 लाख रुपये की मशीनरी और तांबे के केबल बरामद किए हैं। फिलहाल 2 आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।
कैसे हुआ खुलासा?
4-5 सितंबर की रात सुरक्षा गार्ड राजेश कुमार पेट्रोलिंग पर थे। तभी वर्कशॉप के पास लोहे के टकराने की आवाज सुनाई दी। सहकर्मी के साथ वहां पहुंचने पर पता चला कि चोरों ने दीवार में छेद कर अंदर घुसकर मशीनरी और तांबे के केबल चुरा रहे थे।
गार्ड को देख आरोपी चोरी का सामान लेकर नर्सरी की ओर भाग निकले। इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस की कार्रवाई
गार्ड की शिकायत पर थाना भटगांव में धारा 331(4), 305(ए), 3(5), 317(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज हुआ।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर (आईपीएस) के निर्देश पर पुलिस टीम ने दबिश देकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया –
- मुनई उर्फ सोनू राजवाड़े (32, तेलगांव)
- राजन यादव (31, पुराना माइनस कालोनी)
- शुभम जायसवाल (23, बाजारपारा)
- उपेन्द्र उर्फ सोनू हथगेन (27, न्यू माइनस भटगांव)
आरोपियों ने पूछताछ में अपराध कबूल किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया –
5 पीटी बाक्स
6 एसडीएल मशीन बेयरिंग
20 मीटर इलेक्ट्रिक तांबे का केबल
1 एलडीएल गियर बाक्स
चोरी का सामान खरीदने वाला भी गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राजेश सोनी (मिशन चौक, अंबिकापुर) ने चोरी के 2 पीटी बाक्स खरीदे थे। उसे भी धारा 317(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि दो आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस टीम को मिली सफलता
यह पूरी कार्रवाई अतिरिक्त एसपी संतोष महतो और एसडीओपी अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी व उनकी टीम ने की।
एसईसीएल अधिकारियों ने पुलिस की तेजी और सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह की फुर्ती से अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है।