Surajpur News: चौंकाने वाली चोरी! सूरजपुर में PDS दुकानों पर लगातार डाका, पंडोंनगर से उड़ाए 10 क्विंटल चावल

Surajpur News

Surajpur News: सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में PDS (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) की दुकानों पर चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अजबनगर और गणेशपुर के बाद अब पंडोंनगर की सरकारी उचित मूल्य दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। इस बार चोर करीब 10 क्विंटल चावल, 7 क्विंटल चना और 1.64 क्विंटल शक्कर चुरा ले गए।

WhatsApp Image 2025 08 25 at 5.58.52 PM

सूत्रों के मुताबिक, घटनाओं की शुरुआत अजबनगर से हुई थी, जहां PDS दुकान से भारी मात्रा में अनाज चोरी हुआ। इसके बाद गणेशपुर में चोरों ने सेंध लगाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। अब पंडोंनगर में वे कामयाब हो गए।

सुबह जब दुकान संचालक दुकान पर पहुंचे तो चोरी का पता चला और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

स्थानीय लोगों का मानना है कि यह किसी संगठित गिरोह का काम है, जो लगातार PDS दुकानों को टारगेट कर रहा है। गरीबों के हक का राशन चोरी होने से ग्रामीणों में गुस्सा है।

फिलहाल जयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि — क्या अब थमेगा यह चोरी का सिलसिला?

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment