सूरजपुर में बाइक चोरी की गुत्थी चंद घंटों में सुलझी, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

सूरजपुर। जयनगर थाना क्षेत्र के कसलगिरी गांव में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना में पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए आरोपी को चोरी की बाइक समेत पकड़ लिया।

दरअसल, वीरेंद्र कुमार राजवाड़े ने 6 जून 2025 को जयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पैशन प्रो मोटरसाइकिल 2 जून की रात करीब 10 बजे घर के बाहर से गायब हो गई। अगले दिन यानी 3 जून की सुबह तलाश करने पर भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 147/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।

मुखबिर की सूचना और पुलिस की घेराबंदी

पुलिस को खबर मिली कि कैलाशपुर खलपारा निवासी नीतीश राजवाड़े (19 वर्ष) चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है। इसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर टीम ने कार्रवाई की।

सहायक उपनिरीक्षक मनोज द्विवेदी, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, दीपक दुबे और आरक्षक हरि शंकर सिंह ने कैलाशपुर के अटल चौक पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।

पूछताछ में नीतीश ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बाइक जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया।

इलाके में पुलिस की सराहना

इस तेज कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की जमकर तारीफ की। लोगों का कहना है कि त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में संदेश जाएगा और आम जनता में भरोसा बढ़ेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment