सूरजपुर : दिनदहाड़े दो बड़ी चोरी की वारदात, शहर में सनसनी

Surajpur Din Dahade Do Badi Chori

सूरजपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं ने शहरवासियों में सनसनी फैला दी है और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर अधिकारी-कर्मचारी कॉलोनी में लाखों की चोरी हुई है, वहीं दूसरी ओर श्रीराम के मानस भवन में चोरी का अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है।

अधिकारी-कर्मचारी कॉलोनी में लाखों की चोरी

तुरियापारा स्थित अधिकारी-कर्मचारी कॉलोनी में एक कर्मचारी के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई। जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार किसी कार्य से गांव गया हुआ था। रात करीब 10 बजे घर लौटने पर पाया गया कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।

घर के भीतर प्रवेश करने पर स्पष्ट हुआ कि चोरों ने नकदी व लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। पीड़ित बिश्रामपुर तहसील कार्यालय में प्यून के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस कॉलोनी में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। बीते वर्ष यहां एक साथ 10-15 घरों में चोरी हुई थी, जिससे यह इलाका चोरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गया है।

“भक्ति के बाद चोरी” – वायरल हुआ वीडियो

वार्ड क्रमांक 16 बड़कापारा स्थित राम चरित मानस भवन में हुई चोरी की घटना अब चर्चा का विषय बन गई है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चोर चोरी करने से पहले श्रीराम जी को दंडवत प्रणाम करता है और फिर दानपात्र से रुपए निकालता है।

इसके बाद वह भवन में रखे फैन और पाइप समेत अन्य सामान लेकर फरार हो जाता है। बताया जा रहा है कि चोर ने लगभग 700-800 रुपये नगद और अन्य सामग्री चुराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

लगातार चोरी की घटनाओं से स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और असुरक्षित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उनका कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो अपराधियों के हौसले और बढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment