सूरजपुर: हादसे में स्थायी रूप से विकलांग हुए भाजपा नेता ने मांगी इच्छा मृत्यु, संगठन पर उठाए सवाल

Surajpur Bishrampur BJP leader asked for euthanasia

सूरजपुर/बिश्रामपुर। दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर आमसभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बस बेमेतरा के पास हादसे का शिकार हो गई थी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए तत्कालीन भाजपा मंडल महामंत्री बिशंभर यादव अब स्थायी विकलांगता से जूझ रहे हैं। इलाज के बोझ और संगठन की उपेक्षा से व्यथित होकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।

इलाज में डूब गए कर्ज़, संगठन ने नहीं ली सुध

हादसे के बाद बिशंभर यादव लगातार उपचाररत रहे, जिससे वे आर्थिक रूप से बुरी तरह टूट गए हैं। उनका कहना है कि भाजपा संगठन बार-बार कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि बताता है, लेकिन अब उनकी हालत पर किसी का ध्यान नहीं है।

पीएम मोदी की सभा में जाते समय हुआ था हादसा

  • यह हादसा 7 जुलाई 2023 को हुआ था, जब विधानसभा चुनाव से पहले रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा आयोजित की गई थी।
  • भाजपा जिला संगठन ने इसके लिए बस की व्यवस्था की थी।
  • बिश्रामपुर मंडल के तत्कालीन अध्यक्ष लीलू गुप्ता और महामंत्री बिशंभर यादव 52 कार्यकर्ताओं को लेकर बस से रायपुर जा रहे थे।
  • रास्ते में बेमेतरा के पास बस हादसे का शिकार हो गई।

हादसे में गई जानें, कई हुए घायल

  • इस दुर्घटना में बस चालक, जमदेई गांव के भाजपा कार्यकर्ता रूपदेव सिंह गोंड़ और सजन सिरदार की मौके पर ही मौत हो गई थी।
  • बिशंभर यादव समेत कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए थे।

पीएम मोदी ने जताई थी संवेदना

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा मंच से मृतकों के परिवारों को संवेदना व्यक्त की थी।

  • मृतकों के परिवारों को भाजपा संगठन ने 5-5 लाख रुपये और तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार ने 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी थी।
  • गंभीर रूप से घायल बिशंभर यादव को भाजपा संगठन ने एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल भेजवाया था।

लेकिन अब, हादसे के दो साल बाद बिशंभर यादव विकलांगता और आर्थिक संकट से जूझते हुए खुद को पूरी तरह उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने मजबूर होकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग कर दी।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment