सूरजपुर हादसा: फिल्टर प्लांट में वेल्डिंग के दौरान मशीन फटी, वेल्डर की हालत गंभीर

सूरजपुर। जिले के नगर पालिका फिल्टर प्लांट में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। वेल्डिंग का काम चल रहा था तभी अचानक मशीन फट गई। तेज धमाके और आग की लपटों के बीच बिश्रामपुर निवासी वेल्डर गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जा रहा है कि उसके शरीर का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा आग की चपेट में आ गया है।

WhatsApp Image 2025 09 28 at 8.20.09 AM

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मशीन फटते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग तुरंत घायल वेल्डर को अस्पताल लेकर पहुंचे। उसकी हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मिशन हॉस्पिटल, अंबिकापुर रेफर कर दिया।

फिलहाल हादसे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इस घटना ने कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग और परिजन नाराज हैं कि आखिर कब तक लापरवाही की कीमत मजदूरों को अपनी जान से चुकानी पड़ेगी।

मुख्य बिंदु:

  • सूरजपुर नगर पालिका फिल्टर प्लांट में हादसा।
  • वेल्डिंग मशीन फटने से वेल्डर गंभीर रूप से झुलसा।
  • 70% तक झुलसने के बाद अंबिकापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर।
  • हादसे के कारणों की जांच जारी।

फिलहाल सभी की नज़रें जांच रिपोर्ट और घायल वेल्डर की हालत पर टिकी हुई हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment