बिलासपुर पुलिस का सख्त एक्शन: सिरगिट्टी के बदमाश तारण निर्मलकर गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा गया

बिलासपुर। पुलिस ने साफ कर दिया है कि जिले की शांति और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी गुंडा-बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा। इसी सख्ती के बीच सिरगिट्टी इलाके के बदमाश तारण निर्मलकर पर त्वरित कार्रवाई की गई है।

दरअसल, तारण निर्मलकर ने महाराणा प्रताप ओवरब्रिज के पास युवकों से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत उसके खिलाफ BNS की धाराएँ 126(2), 296, 115(2), 351(2) और 119(1) के तहत अपराध दर्ज किया।

इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment