Stock Market Holiday भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) अगले हफ्ते सिर्फ चार दिन ही खुले रहेंगे। गणेश चतुर्थी के मौके पर बुधवार, 27 अगस्त 2025 को मार्केट बंद रहेगा। इसके अलावा 31 अगस्त (शनिवार) और 1 सितंबर (रविवार) को भी ट्रेडिंग नहीं होगी। यानी निवेशकों के पास कारोबार के लिए केवल चार दिन ही बचेंगे।
कब-कब रहेगा शेयर बाजार बंद?
- 27 अगस्त (बुधवार): गणेश चतुर्थी
- 31 अगस्त (शनिवार): साप्ताहिक अवकाश
- 1 सितंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
मुंबई में बीएसई और एनएसई हर साल गणेश चतुर्थी पर बंद रहते हैं क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने इसे अनिवार्य अवकाश घोषित किया है।
आगे अक्टूबर में बड़ी छुट्टियाँ
- 2 अक्टूबर: गांधी जयंती
- 21 अक्टूबर: दिवाली (मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6–7 बजे)
- 22 अक्टूबर: दिवाली बलिप्रतिपदा
मुहूर्त ट्रेडिंग को शुभ माना जाता है और इस दौरान निवेशक जमकर खरीदारी करते हैं। मान्यता है कि इससे पूरे साल समृद्धि बनी रहती है।
अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मूड?
- अमेरिकी फेड रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
- ग्लोबल मार्केट में तेजी और कमजोर डॉलर इंडेक्स से भारतीय बाजार को सपोर्ट
- हालांकि, अमेरिकी टैरिफ लागू करने की डेडलाइन नजदीक है, जिस पर निवेशकों की नजर रहेगी।
कुल मिलाकर, निवेशकों को अगले हफ्ते केवल चार दिन ही ट्रेडिंग का मौका मिलेगा।