SGG Ambikapur Private Admission 2025 संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीयन की तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ी

SGG Ambikapur Private Admission 2025

अंबिकापुर, 16 सितम्बर 2025।
SGG Ambikapur Private Admission 2025 संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा (अंबिकापुर) ने स्वाध्यायी विद्यार्थियों से जुड़ी एक अहम अधिसूचना जारी की है।

विश्वविद्यालय की अधिसूचना क्रमांक 218/परीक्षा/2025 दिनांक 29.08.2025 के अनुक्रम में बताया गया है कि “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” के तहत स्वीकृत “स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति 2024” लागू की गई है।

sgg ambikapur

किन छात्रों पर लागू होगी नीति?

  • वे छात्र/छात्राएँ जो विश्वविद्यालय से संबद्ध शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों में स्वाध्यायी / अमहाविद्यालयीन विद्यार्थी के रूप में सत्र 2025-26 में प्रवेश लेंगे।
  • यह नियम स्नातक (बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम) के प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों पर लागू होगा।

परीक्षा पद्धति

इन विद्यार्थियों की परीक्षाएँ अब सेमेस्टर प्रणाली से आयोजित की जाएंगी।

पंजीयन और नामांकन

  • ऑनलाइन पंजीयन और नामांकन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.sggcg.in पर उपलब्ध है।
  • पंजीयन की अंतिम तिथि अब 30 सितम्बर 2025 तक बढ़ा दी गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment