विश्रामपुर, 13 सितंबर 2025 — SECL एसीसीएल के रेहर खदान में काम करने वाले डीओ होल्डर के कर्मचारियों (लिफ्टर्स/ट्रांसपोर्टर) ने खदान प्रबंधन एवं ठेकेदार पर लोडिंग के नाम पर नियमित और संगठित अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रत्येक वाहन के पहिये (चक्के) के अनुसार नकद वसूली की जा रही है (प्रति चक्का ₹100 के आसपास) — जो कि ठेका राशि एवं कंपनी द्वारा किए जा रहे भुगतान के बावजूद हो रही है।
लिफ्टरों ने विरोध स्वरूप शुक्रवार को पूरे दिन काम रोक दिया, जिससे खदान में लोडिंग ठप रही। खदान प्रबंधन का कहना है कि उन्हें वसूली की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कर्मचारी इस व्यवस्था में प्रबंधन की संलिप्तता मानते हैं।