प्रतापपुर। प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बरबसपुर में महानदी से रेत की अवैध तस्करी धड़ल्ले से जारी है। ट्रैक्टरों में भरकर लगातार रेत निकाली जा रही है, जिससे गांव की सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने इस पर गहरी नाराजगी जताई है और शासन-प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से बालू तस्कर सक्रिय हैं और प्रशासन की चुप्पी से उनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े 12 से 13 ट्रैक्टर तेज रफ्तार में गांव की गलियों से गुजरते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ग्रामीणों ने बालू से लोड ट्रैक्टर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन और चक्का जाम करने पर मजबूर होंगे। ग्रामीणों को यह भी डर है कि तस्करों के चलते भविष्य में अच्छी क्वालिटी की रेत गांव वालों को ही नहीं मिलेगी, जिससे घर बनाने तक में दिक्कत होगी।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
इस संबंध में एसडीएम ललिता भगत ने कहा – “मामले में शीघ्र ही छापामार कार्रवाई की जाएगी। वाहन जप्त किए जाएंगे और बालू तस्करों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”