स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (रामानुजगंज-बलरामपुर) डी.एन. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि वर्ष 2025-26 के निःशुल्क गणवेश वितरण में गंभीर लापरवाही और अनियमितता बरती गई।
आरोप क्या हैं?
- जिले में 1,58,244 हितग्राही छात्र-छात्राओं के लिए 3,16,488 गणवेश प्राप्त हुए थे।
- इनमें से 2,38,066 गणवेश ही वितरित किए गए।
- शेष गणवेश बड़ी मात्रा में बच गए, जिससे शासन पर अनावश्यक व्यय भार पड़ा।
- बची हुई गणवेश के रखरखाव की उचित व्यवस्था न होने से उनके खराब और अनुपयोगी होने की आशंका बनी।
- पूर्व वर्षों में भी ऐसी स्थिति निर्मित हुई थी, लेकिन समायोजन नहीं किया गया।
शासन की टिप्पणी
शासन ने पाया कि श्री मिश्रा ने गणवेश वितरण में त्रुटिपूर्ण हितग्राही संख्या दर्शाई और आपूर्ति के लिए समय पर मांग पत्र प्रेषित नहीं किया। इससे उनकी लापरवाही और अनुशासनहीनता स्पष्ट होती है।
निलंबन और आगे की व्यवस्था
- छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत श्री डी.एन. मिश्रा को निलंबित किया गया।
- निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय, सरगुजा (अंबिकापुर) नियत किया गया है।
- इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।
- वहीं, सूरजपुर जिले के प्रभारी DEO अजय कुमार मिश्रा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।