Raigarh News: रायगढ़ पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़

रायगढ़ पुलिस

52 बाइक बरामद, 18 आरोपी गिरफ्तार – 40 लाख से अधिक की चोरी का खुलासा

रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर 52 चोरी की गई बाइक बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

553156896 1239252128234034 1775642652830186613 n

पुलिस की कार्रवाई

  • लगातार हो रही बाइक चोरी की शिकायतों के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित की।
  • टीम ने साइबर तकनीक और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की तलाश की।
  • कार्रवाई के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से चोरी की गई मोटरसाइकिलें जब्त की गईं।
  • गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।
553549581 1239252131567367 3190313908362684338 n

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रायगढ़ पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है। चोरी, लूटपाट और संगठित अपराधों में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

बरामदगी का ब्यौरा

  • बरामद बाइक की संख्या: 52
  • कुल मूल्य: ₹40 लाख से अधिक
  • गिरफ्तार आरोपी: 18

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment