जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में जशपुर पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 3 थाना/चौकी क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में पुलिस ने –
- 19 पशुओं (13 गौवंश व 6 भैंस) को तस्करों से मुक्त कराया
- 06 तस्कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे
- एक पिकअप वाहन (OD23P0227) जप्त किया
क्षेत्रवार कार्रवाई का विवरण
- चौकी सोनक्यारी : 13 गौवंश बरामद
आरोपी – मो. एजाज अंसारी (डडगांव), हेमंत यादव (ओरकेला), परमेश्वर यादव (कलारू रजला) - चौकी कोतबा : 03 भैंस बरामद, पिकअप वाहन जब्त
आरोपी – मिनकितिन यादव, आनंद राम - सिटी कोतवाली : 03 भैंस बरामद
आरोपी – अमित कुजूर (कनघोड़ा, गुमला, झारखंड)
कानूनी कार्रवाई
- छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 (धारा 4, 6, 10)
- पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 (धारा 11(घ)(ड))
SSP जशपुर शशि मोहन सिंह का संदेश
👉 “ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस गौ तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक 1300+ गौवंश मुक्त और 140+ तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।”