ऑपरेशन अंकुश : जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 5 साल से फरार 30 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

जशपुर

जशपुर। पुलिस ने ठगी के एक पुराने मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। ऑपरेशन अंकुश के तहत जशपुर पुलिस ने 5 साल से फरार ठगी के आरोपी अशोक बंजारे (40 वर्ष, निवासी पिपरिया, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) को मनेन्द्रगढ़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला क्या है?

  • आरोपी ने नकली सोना को असली बताकर थाना बगीचा क्षेत्र के एक रिटायर्ड कर्मचारी से 30 लाख रुपये की ठगी की थी।
  • पूछताछ में आरोपी ने ठगी की रकम सरपंची चुनाव और घरेलू खर्चों में लगाने की बात स्वीकार की है।

कितने लोग थे शामिल?

इस ठगी में कुल 3 आरोपी शामिल थे –

  • अशोक बंजारे – अब गिरफ्तार
  • अनुप सोनी उर्फ विजय सूर्यवंशी – वर्ष 2021 में गिरफ्तार
  • विनोद सूर्यवंशी – सड़क दुर्घटना में मौत (जांच जारी)

इस मामले में थाना बगीचा में अपराध क्रमांक 54/20, धारा 420 और 120(बी) भा.द.वि. दर्ज है।

SSP जशपुर शशि मोहन सिंह का बयान

“ऑपरेशन अंकुश के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 5 साल से फरार ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा।”

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment