जशपुर। पुलिस ने ठगी के एक पुराने मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। ऑपरेशन अंकुश के तहत जशपुर पुलिस ने 5 साल से फरार ठगी के आरोपी अशोक बंजारे (40 वर्ष, निवासी पिपरिया, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) को मनेन्द्रगढ़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला क्या है?
- आरोपी ने नकली सोना को असली बताकर थाना बगीचा क्षेत्र के एक रिटायर्ड कर्मचारी से 30 लाख रुपये की ठगी की थी।
- पूछताछ में आरोपी ने ठगी की रकम सरपंची चुनाव और घरेलू खर्चों में लगाने की बात स्वीकार की है।
कितने लोग थे शामिल?
इस ठगी में कुल 3 आरोपी शामिल थे –
- अशोक बंजारे – अब गिरफ्तार
- अनुप सोनी उर्फ विजय सूर्यवंशी – वर्ष 2021 में गिरफ्तार
- विनोद सूर्यवंशी – सड़क दुर्घटना में मौत (जांच जारी)
इस मामले में थाना बगीचा में अपराध क्रमांक 54/20, धारा 420 और 120(बी) भा.द.वि. दर्ज है।
SSP जशपुर शशि मोहन सिंह का बयान
“ऑपरेशन अंकुश के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 5 साल से फरार ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा।”