रायपुर में “न्यूड पार्टी” का भंडाफोड़: 7 लोग गिरफ्तार, फार्महाउस और क्लब से जुड़ा था कनेक्शन

Nude Party

रायपुर, 14 सितम्बर 2025।
राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक कथित “न्यूड पार्टी” का भंडाफोड़ किया है। यह पार्टी 21 सितम्बर को VIP रोड स्थित किसी फार्महाउस, पब या पूल में होने वाली थी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रचारित पोस्टर और नंबरों के आधार पर जांच शुरू की और अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

13 सितम्बर को सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि “APARICHIT CLUB PRESENT” के नाम पर Raipur’s Biggest Strangers House/Nude Party आयोजित होने वाली है।
मामले की गंभीरता देखते हुए IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने स्पेशल टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए। साइबर विंग ने सोशल मीडिया और वेब पोर्टल पर वायरल पोस्टर और मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया।

जांच में सामने आया कि इवेंट को कई लोग मिलकर प्रमोट और ऑर्गनाइज़ कर रहे थे।

कौन थे आयोजक और प्रमोटर?

  • संतोष जेवानी और अजय महापात्रा – इवेंट के मुख्य आयोजक
  • संतोष गुप्ता – भाठागांव स्थित अपने फार्महाउस (S.S. Farm House) को उपलब्ध कराया
  • अवनीश गंगवानी – सोशल मीडिया पेज What is Raipur के जरिए प्रमोशन कर रहा था
  • जेम्स बेक – VIP रोड स्थित Hyper Club का मालिक, क्लब के जरिए इवेंट प्रमोट कर रहा था
  • दीपक सिंह और देवेंद्र यादव – क्लब के साथ मिलकर इवेंट को आगे बढ़ा रहे थे

एंट्री फीस का भी खुलासा

जांच में पता चला है कि कई लोगों ने बैंक खातों के जरिए एंट्री फीस भी जमा की है। पुलिस अब उन लोगों की भी जांच कर रही है जिन्होंने पैसे ट्रांसफर किए।

गिरफ्तार आरोपी

  1. संतोष गुप्ता (68) – बरसाना इन्क्लेव, महोबा बाजार
  2. संतोष जेवानी (30) – जोरा, रायपुर
  3. अजय महापात्रा (35) – गायत्री नगर, रायपुर
  4. अवनीश गंगवानी (31) – अवंति विहार, रायपुर
  5. जेम्स बेक (59) – विजय नगर, रायपुर
  6. दीपक सिंह (39) – हायपर क्लब, तेलीबांधा
  7. देवेंद्र कुमार यादव (37) – हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, रायपुर

किन धाराओं में केस दर्ज?

पुलिस ने तेलीबांधा थाने में आरोपियों पर मामला दर्ज किया है—

  • धारा 4, स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम
  • धारा 67, IT Act
  • धारा 79, भारतीय न्याय संहिता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment