रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित AIIMS अस्पताल से फरार हुआ हत्या का आरोपी करण पोर्ते अब पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी को 2021 में एक महिला को जिंदा जलाकर मारने के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था। इलाज के लिए उसे मेकाहारा और फिर AIIMS रायपुर लाया गया था।
लेकिन 6 सितंबर की शाम करीब 4:45 बजे वह बाथरूम जाने का बहाना बनाकर हथकड़ी ढीली करके फरार हो गया।
CCTV फुटेज ने खोला राज
आमानाका थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत CCTV फुटेज खंगाले। इसमें आरोपी को गोंदिया की ओर जाने वाली ट्रेन में चढ़ते देखा गया।
फिर सभी नजदीकी थानों को अलर्ट किया गया और ट्रैकिंग करते हुए पुलिस ने आरोपी को दुर्ग रेलवे स्टेशन से ट्रेन में ही गिरफ्तार कर लिया। यानी सिर्फ 18 घंटे के भीतर आरोपी दोबारा पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा हत्या का मामला
करण पोर्ते पर आरोप है कि उसने 2021 में प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला को जिंदा जलाकर मार डाला था। गिरफ्तारी के बाद से वह सेंट्रल जेल रायपुर में बंद था और इस मामले की सुनवाई अभी भी अदालत में चल रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
AIIMS रायपुर जैसी हाई-सिक्योरिटी जगह से इस तरह का फरार होना जेल और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करता है।
- अस्पताल परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी और स्टाफ को आरोपी के फरार होने की भनक तक नहीं लगी।
- यह घटना बताती है कि विचाराधीन कैदियों की सुरक्षा को और सख्त बनाने की जरूरत है।
हालांकि, पुलिस की तकनीकी निगरानी और त्वरित कार्रवाई की वजह से आरोपी को जल्द पकड़ लिया गया। लेकिन यह घटना साफ तौर पर सुरक्षा व्यवस्था की कमियों को उजागर करती है।