सूरजपुर (ब्रेकिंग)। महिला एवं बाल विकास मंत्री व भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने मंत्री दंपत्ति को न केवल गालियां दीं बल्कि घोटाले में फंसाने और भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी अभद्र टिप्पणी करने की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अटल चौक पर धमकी
जानकारी के मुताबिक, घटना 24 अगस्त 2025 की शाम करीब 4:30 बजे की है। ग्राम कसकेला के अटल चौक पर रहने वाला आरोपी रविंद्र यादव ने मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, उनके परिवार और भाजपा कार्यकर्ताओं को खुलेआम गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
थाने में दी गई शिकायत
पीड़ित पक्ष ने भटगांव थाने में आवेदन देकर बताया कि आरोपी ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और बार-बार जानलेवा हमले की धमकी दी। मंत्री दंपत्ति ने कहा कि, “अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।”
आरोपी जेल भेजा गया
थाना प्रभारी भटगांव ने शिकायत की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।