रायपुर, सितम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ सरकार ने वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। प्रशासनिक कारणों से कई भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों का तबादला किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक राज्य के मुख्य वन संरक्षक, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, सदस्य सचिव, टाइगर रिजर्व निदेशक और प्रोजेक्ट प्रमुख जैसे अहम पदों पर बदलाव किए गए हैं।
इसका सीधा असर राज्य में चल रहे पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण कार्यों पर भी देखने को मिलेगा।
सरकार ने साफ किया है कि ये तबादले प्रशासनिक दृष्टि से किए गए हैं, ताकि विभागीय कामकाज और सुचारू ढंग से चल सके।