रायपुर। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी और अवैध भंडारण पर खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शिकायतों के आधार पर की गई छापेमारी में मां महामाया एचपी गैस एजेंसी, करमदा से 6,33,536 रुपए मूल्य के 233 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए। ये सिलेंडर अनियमित तरीके से संग्रहित पाए गए।
खाद्य विभाग ने बताया कि एजेंसी संचालक सुनीता अग्रवाल और प्रबंधक तामेश वर्मा के खिलाफ द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के तहत कार्रवाई की जा रही है और दोनों को नोटिस जारी किया जाएगा।
लगातार मिल रही थी शिकायतें
जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी और वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें लंबे समय से सामने आ रही थीं। इस पर जिला कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश और जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाई गई।
टीम में सहायक खाद्य अधिकारी विजय कुमार किरण, लक्ष्मण कश्यप, खाद्य निरीक्षक कमलनारायण साहू और शीतलेश यादव शामिल थे। इसी टीम ने करमदा स्थित HP गैस एजेंसी पर छापेमारी की और यह बड़ी जब्ती की।
आगे भी होगी सख्त कार्रवाई
खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण और अधिक दाम पर बिक्री करने वालों पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह की कालाबाजारी की शिकायत तत्काल दर्ज कराएं।