धमतरी में प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंजाम: 67 साल के बुजुर्ग ने 30 साल की प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या की

love affair in dhamtari

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 67 साल के बुजुर्ग ने अपनी 30 साल की प्रेमिका की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। मामला मगरलोड थाना क्षेत्र के बड़ी करेली चौकी के हस्दा गांव का है।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
शनिवार, 23 अगस्त की शाम बुजुर्ग प्रेमी ने चरित्र संदेह के चलते अपनी प्रेमिका पुष्पा पर हमला कर दिया। चाकू से किए गए वार में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने किया खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही करेली बड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान आरोपी बुजुर्ग वहीं मौजूद मिला। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।

क्या कहा पुलिस अधिकारियों ने?
कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया, “23 अगस्त को चौकी में खबर मिली कि हस्दा गांव में 30 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना पर टीम पहुंची तो आरोपी घटनास्थल पर ही था, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।”

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment