सूरजपुर।
शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय युवती है। युवती की पहचान आरोपी लल्लू राम प्रजापति पिता राजेन्द्र प्रसाद, उम्र 18 वर्ष, निवासी बरौल (करंजी चौकी क्षेत्र) से हुई थी।
बताया गया कि आरोपी लंबे समय से युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ करंजी चौकी में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए।
इस कार्रवाई में करंजी चौकी प्रभारी संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक हरविंदर सिंह, आरक्षक देवा राजवाडे, परमार सिंह, जवाहर सिंह, बृजलाल राजवाडे, खेलन, रामदेव, रेवती और नीरज की सराहनीय भूमिका रही।