Labour Panjiyan CG श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंजीयन अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार ने साफ कर दिया है कि लेबर/श्रमिक पंजीयन की फीस सिर्फ ₹30 है।
पंजीयन आप श्रम संसाधन केंद्रों में बिल्कुल मुफ्त या फिर लोक सेवा केंद्र और च्वाइस सेंटरों में ₹30 शुल्क देकर करा सकते हैं।
शिकायतें बढ़ीं तो सख्त हुआ श्रम विभाग
हाल ही में कुछ च्वाइस सेंटरों पर निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली की शिकायतें मिली थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए श्रम विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
कहां करें शिकायत?
सहायक आयुक्त ज्योति शर्मा ने बताया कि अगर किसी श्रमिक से ₹30 से ज्यादा वसूला जाता है तो वह यहां शिकायत कर सकता है –
- बिलासपुर सहायक श्रमायुक्त कार्यालय: ☎️ 07752-455565
- रायपुर श्रम विभाग: ☎️ 0771-3505050
अब नहीं लगेगा कार्ड प्रिंट का पैसा
पहले कार्ड प्रिंट के नाम पर ₹10 अलग से लिए जाते थे, लेकिन अब यह व्यवस्था खत्म कर दी गई है। इस खर्च का भुगतान सीधे मंडल द्वारा किया जाएगा।
आवेदन शुल्क सिर्फ ₹20
पंजीयन के बाद योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने पर केवल ₹20 शुल्क देना होगा।
मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं पंजीयन
श्रमिकों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था भी की गई है कि वे सीधे “श्रमेव जयते” मोबाइल ऐप (Google Play Store पर उपलब्ध) के जरिए भी अपना पंजीयन करा सकते हैं।