ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने ढूंढ निकाली दो नाबालिक बच्चियां, परिजनों के चेहरों पर लौटी खुशियां

Jashpur Police's Operation Muskaan

जशपुर। जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने दो गुम हुई नाबालिक बच्चियों को ढूंढकर सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया। इस कार्रवाई से परिवारों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई। दोनों मामले सिटी कोतवाली जशपुर और चौकी सोनक्यारी क्षेत्र से जुड़े हैं।

549737288 1097976385849126 3992350118723916782 n

सिटी कोतवाली जशपुर का मामला

  • तारीख: 19 अगस्त 2025
  • पीड़िता: 17 वर्षीय नाबालिक बेटी घर से बिना बताए चली गई थी।
  • कार्रवाई: पुलिस ने परिजनों की मदद से बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला।
  • खुलासा: पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नवीन भगत (19 वर्ष) ने शादी का झांसा देकर बालिका को बहलाया और दुष्कर्म किया।
  • कानूनी कदम:
    • आरोपी पर बीएनएस की धारा 137(2), 87, 64(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज।
    • नवीन भगत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

चौकी सोनक्यारी का मामला

  • तारीख: 11 सितंबर 2025
  • पीड़िता: 16 वर्षीय नाबालिक बेटी घर से बिना बताए चली गई थी।
  • कार्रवाई: पुलिस ने तकनीकी टीम और मुखबिर तंत्र की मदद से बालिका को ढूंढकर सुरक्षित परिजनों को सौंपा।
  • खुलासा: बालिका ने बताया कि वह घरवालों की बात से नाराज होकर चली गई थी। इस मामले में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

पुलिस का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि “जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी है। गुमशुदा बच्चों और बच्चियों को प्राथमिकता से ढूंढा जा रहा है। इन मामलों में पुलिस और परिजनों की सक्रिय भूमिका रही। परिवारों और समुदायों को भी सतर्क रहना जरूरी है।”

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment