जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : फाइनेंस फ्रॉड मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

जशपुर

जशपुर (छत्तीसगढ़), 9 सितम्बर 2025।
एसएसपी के निर्देश पर जशपुर पुलिस ने फाइनेंस फ्रॉड के बड़े खेल का पर्दाफाश करते हुए दो और फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दूसरे के नाम से फर्जी दस्तावेज़ बनाकर वाहन का फाइनेंस कराते और फिर उन्हें बेच देते थे।

पहले हो चुकी थी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी

इससे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख खान, वसीम अकरम और बुलेट शोरूम मैनेजर मनीष डेविड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान अब तक पुलिस ने आरोपियों से 10 बुलेट मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी जब्त की है।

गिरफ्तार नए आरोपी

  • वज्जाद अली उर्फ सोनू खान (29 वर्ष)
  • शोएब जाफ़र (37 वर्ष)
    दोनों निवासी – सदर रोड, बरेजपारा, कदम्बी चौक, अंबिकापुर, जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़)।

आरोपियों ने ठगी से खरीदी गई मोटरसाइकिलों को आगे किसी और को बेच दिया था। लगातार तलाश के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पंजीकृत अपराध

आरोपियों के खिलाफ चौकी कोतबा में निम्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है –

  • धारा 420 (ठगी)
  • धारा 467, 468, 471 (कूटरचना और फर्जी दस्तावेज़)
  • धारा 379, 411 (चोरी और खरीदी-बिक्री)
  • धारा 34 (सामूहिक अपराध) भा.द.वि.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment