जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 14 जुआड़ी गिरफ्तार, ₹54,250 नगद और वाहन जप्त

CG Halchal जशपुर पुलिस ने अवैध जुआ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 जुआड़ियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीनगर टिकैतगंज में दबिश देकर कार्रवाई की।

जब्ती सामग्री

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जुआ खेलते आरोपियों से बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया—

  • ₹54,250 नगद
  • ताश की गड्डी
  • 01 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी और 01 टाटा नेक्सन कार
  • 14 मोबाइल फोन

अपराध पंजीबद्ध

गिरफ्तार सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 112 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते

  1. मो. फरदीन अंसारी (बस स्टैंड, जशपुर)
  2. मो. फिरोज अली (बिजलीटोली)
  3. अर्जुन राम (डिपाटोली)
  4. चांद अकरम उर्फ़ चंदा शेख (दर्जी मोहल्ला)
  5. राजेन्द्र राम उर्फ़ टेप (डिपाटोली)
  6. पंकज गुप्ता (बनिया टोली)
  7. करण ताम्रकार (नवाटोली)
  8. सूरज चौधरी (टंकी टोली)
  9. आनंद राम (डिपाटोली)
  10. ऑफिर अंसारी (करबला रोड, आजाद मोहल्ला)
  11. विनय ताम्रकर (नवाटोली)
  12. आशीष गुप्ता (बाकी टोली)
  13. शिवम् राम नायक (रक्षित कॉलोनी)
  14. खगेश्वर प्रसाद (दरबारी टोली)

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment