जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – जादुई कलश के नाम पर ₹1.94 करोड़ की ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार

जशपुर

जशपुर। पुलिस ने जादुई कलश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 4 ठगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने हजारों ग्रामीणों को विदेश में कलश बेचकर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर अब तक ₹1.94 करोड़ की ठगी की है। पुलिस का कहना है कि रकम और भी बढ़ सकती है।

ठगी का खेल ऐसे चला

  • फर्जी आर.पी. ग्रुप कंपनी बनाकर ग्रामीणों से सदस्यता और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे वसूले गए।
  • ग्रामीणों को विश्वास दिलाया गया कि विदेश में जादुई कलश बेचकर उन्हें भारी मुनाफा मिलेगा।
  • पुलिस जांच में अब तक सामने आई ठगी की रकम ₹1.94 करोड़ है।

मामला और कार्रवाई

  • थाना पत्थलगांव में आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 भा.द.सं. के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
  • 4 आरोपी गिरफ्तार
    • राजेंद कुमार दिव्य (46 वर्ष), कोरबा
    • तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष कुमार दिव्य (38 वर्ष), कोरबा
    • प्रकाश चन्द्र धृतलहरे (40 वर्ष), जशपुर
    • उपेन्द्र कुमार सारथी (56 वर्ष), सरगुजा
  • 2 आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

SSP जशपुर शशि मोहन सिंह का बयान

“पुलिस ने पत्थलगांव में दर्ज ठगी प्रकरण का खुलासा कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। अब तक ₹1.94 करोड़ की ठगी सामने आई है, रकम और बढ़ने की संभावना है।”

पुलिस का संदेश

ग्रामीण लालच में न आएं, किसी भी तरह की संदिग्ध स्कीम और झांसे से सावधान रहें।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment