जांजगीर-चांपा। अकलतरा ब्लॉक के नरियरा नगर पंचायत में बने शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बच्चों को दिए गए मिड-डे मील (मध्यान्ह भोजन) में कीड़ा मिलने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
जिम्मेदारों की लापरवाही फिर उजागर
सरकारी स्कूलों के मिड-डे मील की गुणवत्ता पर सवाल कोई पहली बार नहीं उठे हैं। पहले भी कई बार बच्चों को परोसे गए खाने में गंदगी और कीड़े मिलने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं और मासूम बच्चों के सेहत से खिलवाड़ हो रहा है।
मामला क्या है?
- मिड-डे मील का संचालन आदर्श महिला स्व-सहायता समूह करता है।
- भोजन बनाने की जिम्मेदारी ज्योति यादव, संतोषी साहू और राधा बाई पटेल के पास है।
- बताया जा रहा है कि रसोइया राधा बाई पटेल बुजुर्ग हैं, फिर भी वो भोजन बनाने का काम कर रही हैं।
बच्चों ने जब हेडमास्टर और मिड-डे मील प्रभारी श्रीमती अन्नपूर्णा साहू को शिकायत की तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि बच्चों को डांटकर भगा दिया। इससे उनकी भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
पहले भी मिला था कीड़ा
पिछले महीने भी मिड-डे मील के चावल में कीड़ा निकला था। उस समय शिक्षकों और संकुल समन्वयक ईश्वरी कश्यप ने समूह को साफ-सुथरा भोजन परोसने की चेतावनी दी थी। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
आज फिर बच्चों ने भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत संकुल समन्वयक से की है।
बच्चे खाने से डर रहे
लगातार मिल रही शिकायतों के चलते अब बच्चे मिड-डे मील खाने से कतराने लगे हैं। माता-पिता और स्थानीय लोग भी इस लापरवाही से नाराज हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बच्चों की सेहत के साथ कब तक खिलवाड़ होगा।