आदिवासी हॉस्टल में हादसा : लकड़ी काटते वक्त कुल्हाड़ी लगने से छात्र की मौत

Incident in tribal hostel

बलरामपुर। जिले के जरहाडीह प्री-मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। लकड़ी काटते वक्त कुल्हाड़ी छिटककर चौथी कक्षा के छात्र अभय कच्छप (11) के पैर में लग गई। गंभीर रूप से घायल छात्र को अंबिकापुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बसकेपी निवासी अभय कच्छप अपने साथी छात्र के साथ हॉस्टल परिसर में खेल रहा था। उसी दौरान चौकीदार लकड़ी काट रहा था। लकड़ी काटते समय कुल्हाड़ी छिटककर अभय के बाएं पैर में लग गई, जिससे नस कट गई और तेज खून बहने लगा।

इलाज के दौरान बिगड़ी हालत

वार्डन दिनेश कुमार छात्र को जिला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे अंबिकापुर रेफर किया गया। आरोप है कि अस्पताल से एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसके बाद वार्डन अपनी निजी गाड़ी से छात्र को ले गए। रास्ते में खून ज्यादा बह जाने से उसकी हालत बिगड़ गई और अंबिकापुर पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

पुलिस जांच में जुटी

छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल बलरामपुर लाया गया। देर रात पुलिस को घटना की सूचना दी गई और मर्ग कायम किया गया। घटना के बाद हॉस्टल प्रबंधन और जिला अस्पताल की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment