IFS Transfer 2025 भारतीय वन सेवा के 11 अधिकारियों का तबादला, आदेश जारी

तबादला

CG Halchal रायपुर। IFS Transfer 2025 छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। जारी आदेश के अनुसार कुल 11 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें 2010 से लेकर 2022 बैच तक के अफसर शामिल हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तबादला आदेश सोमवार को जारी हुआ, जिसमें विभिन्न जिलों और विभागों में पदस्थापना बदल दी गई है।

पूरी सूची –

WhatsApp Image 2025 09 22 at 7.34.47 PM
WhatsApp Image 2025 09 22 at 7.34.50 PM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment