सूरजपुर CG Halchal ग्राम पंचायत चेन्द्रा में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर वन विकास निगम अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की।
गांधी जी और शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। गांधी जी के सत्य और अहिंसा के संदेश तथा शास्त्री जी के “जय जवान, जय किसान” के उद्घोष को याद किया गया।
सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजन
कार्यक्रम में नशामुक्ति शपथ दिलाई गई। मितानिन दीदियों को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, बिहान योजना से जुड़े अधिकारी, नोडल अधिकारी, मंडल संयोजक, सरपंच प्रतिनिधि, उपसरपंच, पंच, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।