शासकीय नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख रुपए की ठगी का खुलासा

बिलासपुर

बिलासपुर। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को प्रभावशाली दिखाकर युवकों को ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) के पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा दिया और उनसे मोटी रकम वसूली।

14 लाख रुपए की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए

पुलिस के अनुसार, आरोपी किशोर कुमार शर्मा (65 वर्ष) निवासी ग्राम शिवनी (नैला), जिला जांजगीर-चांपा है, जो वर्तमान में वैष्णवी विहार, उसलापुर थाना सकरी, जिला बिलासपुर में रह रहा था।
आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से करीब 14 लाख रुपए की ठगी की। युवकों का विश्वास जीतने के लिए उसने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिए थे।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि इस ठगी में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

बेरोजगार युवकों को दिया गया संदेश

पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि सरकारी नौकरी केवल वैधानिक प्रक्रिया और विभागीय भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से ही मिलती है। किसी भी अनजान व्यक्ति या दलाल के बहकावे में आकर पैसे न दें।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment