रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग की अहम बैठक शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षा से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए।
सबसे पहले मंत्री ने सभी जिलों में मॉडल स्कूल स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों को समय पर पाठ्यपुस्तक, गणवेश और साइकिल उपलब्ध कराई जाए।
स्कूलों में भवन निर्माण और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि नवंबर तक सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अपडेट की जाए ताकि पेंशन और अन्य हितलाभ समय पर सुनिश्चित हो सकें।
इसके अलावा, बैठक में छात्रवृत्ति योजनाओं, डिजिटल शिक्षा और नई शिक्षा नीति की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की गई।