नई दिल्ली। ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर कंपनी Dream11 की पेरेंट कंपनी Dream Sports ने अब फाइनेंशियल सेक्टर में बड़ा दांव खेला है। कंपनी ने नया पर्सनल फाइनेंस ऐप Dream Money लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूजर्स FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) और डिजिटल गोल्ड में निवेश कर पाएंगे।
क्या-क्या कर पाएंगे Dream Money ऐप से?
- सिर्फ ₹10 से डिजिटल गोल्ड में निवेश शुरू
- ₹1000 से FD खोलने की सुविधा, वो भी बैंक अकाउंट के बिना
- रोजमर्रा के खर्चों का हिसाब-किताब रखने का फीचर
- शेयर, म्यूचुअल फंड और ETF जैसे निवेश को एक ही जगह ट्रैक करने की सुविधा
- AI एडवाइजर, जो निवेश पैटर्न देखकर सही सलाह देगा
- निवेश पर ₹5 लाख तक का इंश्योरेंस कवर
किन-किन कंपनियों के साथ पार्टनरशिप?
ड्रीम मनी ने शिवालिक, उत्कर्ष, स्लाइस और श्रीराम फाइनेंस जैसे स्मॉल फाइनेंस बैंकों और NBFCs के साथ टाई-अप किया है। इसके अलावा, ऐप ने फिनटेक स्टार्टअप अपस्विंग और SEBI-रजिस्टर्ड इनवेस्टमेंट एडवाइजर सिगफिन के साथ भी साझेदारी की है।
क्यों उठाया ये कदम?
भारत सरकार के ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के बाद रियल मनी गेमिंग पर पूरी तरह बैन लग चुका है। ऐसे में कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को अब वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म से जोड़कर नया रेवेन्यू सोर्स बनाना चाहती है।
ऐप अभी बीटा वर्जन में
Dream Money फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और गूगल प्ले स्टोर व ऐपल ऐप स्टोर पर लिमिटेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।