CG Fraud: धान खरीदी केंद्र से 1.39 करोड़ का गबन! प्रभारी और मैनेजर पर केस दर्ज

CG Fraud

सांकरा। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी केंद्र से करोड़ों के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राथमिक कृषि साख समिति मर्यादित जेराभरन के धान उपार्जन केंद्र डोंगरीपाली (छ) से धान और बारदाने की बड़ी मात्रा में कमी पाई गई है।

बैंक मैनेजर ने की शिकायत

मामले का खुलासा तब हुआ जब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सांकरा में ब्रांच मैनेजर पदस्थ प्रमोद मांझी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान टीम ने पाया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान स्टॉक में भारी गड़बड़ी हुई है।

इतनी मात्रा में मिला घाटा

जांच रिपोर्ट के मुताबिक –

  • 4426.78 क्विंटल मोटा धान कम पाया गया
  • 10,293 बारदाने गायब मिले
  • कुल नुकसान की कीमत ₹1,39,80,343 आँकी गई

किस पर लगा आरोप?

जांच में पाया गया कि इस अनियमितता के पीछे –

  • भारत मांझी (प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर)
  • ओमप्रकाश नायक (समिति प्रबंधक)

का हाथ है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर 1.39 करोड़ रुपये के धान और बारदाने का गबन किया।

पुलिस ने दर्ज किया केस

शिकायत और जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 316(3)-BNS, 316(5)-BNS, 318(3)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment