सूरजपुर समाचार | Breaking News CG Halchal
सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी क्षेत्र में फावड़ा से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला ग्राम सरमा का है, जहां मामूली विवाद के बाद आरोपी ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था।
घटना का पूरा मामला
ग्राम सरमा निवासी मोहरलाल राजवाड़े ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 20 अगस्त 2025 को मूर्ति विसर्जन के बाद वह अपने भाई के साथ रमेश राजवाड़े के किराना दुकान गया था। उसी दौरान आरोपी रमेश राजवाड़े ने गाली-गलौज करते हुए फावड़ा से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।
हमले में मोहरलाल के भाई के सिर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने तत्काल बीएनएस की धारा 296(बी), 351(3), 115(2) के तहत अपराध दर्ज किया।
हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी गई
जांच के दौरान घायल की स्थिति गंभीर पाई जाने पर मामले में हत्या के प्रयास (धारा 109 बीएनएस) जोड़ी गई।
इसके बाद चौकी बसदेई पुलिस टीम ने आरोपी रमेश राजवाड़े पिता स्व. निरंतर राजवाड़े (उम्र 21 वर्ष, ग्राम सरमा) को दबिश देकर गिरफ्तार किया।
घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद
पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने आहत पर फावड़ा से वार किया था। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा को जप्त किया गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, एएसआई और पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।