सूरजपुर।
प्रेमनगर विधानसभा के ग्रामीणों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ग्राम पंचायत वृंदावन से सलका तक अब 7.20 किलोमीटर लंबी नई सड़क बनाई जाएगी — और इसकी लागत होगी करीब 6 करोड़ 98 लाख रुपये!
यह मंजूरी राज्य शासन ने 28 जुलाई 2025 को दी है, जो कि विधायक भूलन सिंह मरावी की लगातार कोशिशों का नतीजा है। लंबे समय से इस मार्ग को लेकर ग्रामीणों की मांग थी, और अब आखिरकार इसे सरकारी स्वीकृति मिल चुकी है।
बरसात में कीचड़, बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल
ग्रामीणों ने बताया कि बरसों से ये सड़क बेहद खराब हालत में थी। बरसात के मौसम में रास्ते में कीचड़ और पानी भराव की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों, बीमारों को अस्पताल पहुंचाने और खेत जाने वाले किसानों को भारी दिक्कत होती थी। अब इस सड़क के बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
निर्माण पर खास ध्यान
इस सड़क को लोक निर्माण विभाग की देखरेख में तैयार किया जाएगा। शासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि निर्माण में गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ख्याल रखा जाए।
विधायक भूलन सिंह को मिला जनता का आशीर्वाद
ग्रामीणों में इस मंजूरी को लेकर जश्न का माहौल है। सबने विधायक भूलन सिंह मरावी का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि उनकी मेहनत की वजह से प्रेमनगर में एक के बाद एक विकास कार्य होते जा रहे हैं।
इससे पहले भी क्षेत्र में सड़कें, सरकारी भवन, बिजली-पानी की सुविधाएं करोड़ों की लागत से स्वीकृत की जा चुकी हैं।
PDF लिंक: विधायक भूलन सिंह मरावी के प्रयासों से वृंदावन-सलका मार्ग को मिली स्वीकृति